Advertisment

PNB MetLife India Insurance Company के रिलेशन मैनेजर समेत दो पर घोटाले के आरोप, मामला दर्ज

सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि पीएनबी मेटलाइफ आईआरडीएआई द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के तहत जीवन बीमा कारोबार के क्षेत्र में काम कर रही है। सेक्टर 62 स्थित शाखा में महेंद्र सिंह

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
PNB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी शाखा के सहायक प्रबंधक ने रिलेशन मैनेजर समेत दो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर पांच लाख रुपये गबन (घोटाला) करने का आरोप है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

महेंद्र सिंह रिलेशनशिप मैनेजर पर धोखाधड़ी के आरोप 

सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि पीएनबी मेटलाइफ आईआरडीएआई द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के तहत जीवन बीमा कारोबार के क्षेत्र में काम कर रही है। सेक्टर 62 स्थित शाखा में महेंद्र सिंह रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें-Noida News: दोस्त को 74 लाख दिए उधार, वापस मांगने पर मिल रही धमकी

4.95 लाख रुपये की धोखाधड़ी

3 मई 2024 को कंपनी पदाधिकारियों को ग्राहक बंटी कुमार की शिकायत मिली कि उन्होंने फरवरी 2024 एफडी खोलने के लिए पीएनबी बैंक की शाखा में संपर्क किया था। महेंद्र ने धोखाधड़ी कर 4.95 लाख रुपये चेक और पांच हजार रुपये नकद लिए। कुछ दिनों बाद चेक किसी धर्मवती महिला के खाते में क्लियर हो गया। आरोपियों की जालसाजी से बंटी के साथ पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें- Noida News : नशे में धुत आदमी ने घर में घुसकर दी धमकी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

बंटी ने बैंक अधिकारियों को अवगत कराया तो जांच में कंपनी कर्मी की भूमिका होने का पता चला। कंपनी पदाधिकारियों ने अन्य मामलों में धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए थाना पुलिस और एसपी से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय में गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें -Encounter: राहगीरों से लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Advertisment
Advertisment
Advertisment