/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/manali-2025-10-2025-10-02-15-01-58.png)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 30 अक्टूबर को संभावित उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जनसभा स्थल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट के लिए इंटरचेंज अगले 9 महीनों में तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा बनाए गए रैंप को भी चालू किया जा रहा है, जिससे यातायात और बेहतर तरीके से नियंत्रित हो सकेगा।
एयरपोर्ट परिसर में ही हो सकता है पीएम का कार्यक्रम
उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पीएम की जनसभा को लेकर तीन स्थानों का निरीक्षण किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, डीएम मेधा रूपम और यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने हाल ही में इन स्थानों का संयुक्त रूप से जायजा लिया। फिलहाल, एयरपोर्ट परिसर के भीतर ही कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सहमति बनती दिख रही है, क्योंकि नजदीकी क्षेत्र में कोई उपयुक्त स्थल उपलब्ध नहीं है। संभावना है कि पीएम मोदी एयरपोर्ट परिसर से ही उद्यमियों, निवेशकों और आमजन को संबोधित करेंगे।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
नोएडा एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी YIAPL ने प्राधिकरण को सूचित किया है कि 25 अक्टूबर तक सभी आवश्यक निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। फिलहाल रनवे, एटीसी टावर, लाउंज, बोर्डिंग गेट, काउंटर और प्रशासनिक भवन का काम पहले ही पूरा हो चुका है। सीईओ राकेश कुमार सिंह स्वयं नायेल और यीडा अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जगनपुर-अफजलपुर पर बन रहा इंटरचेंज हरियाणा और पश्चिमी यूपी के यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंच को आसान बनाएगा। सोमवार को NHAI चेयरमैन संतोष यादव ने यमुना प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर 8 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी पेरीफेरल रोड और 750 मीटर लंबी सेकेंडरी एक्सेस रोड समेत विभिन्न कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को आदेश दिया कि एयरपोर्ट से जुड़े सभी जरूरी कार्य प्राथमिकता के आधार पर तय समय में पूरे किए जाएं।
फिल्म सिटी के शिलान्यास की तैयारी भी जोरों पर
इसी बीच नोएडा सेक्टर-18 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के शिलान्यास की तैयारी भी चल रही है। निर्माणकर्ता कंपनी Bay View (बे ब्यू) को कुछ ज़मीन अभी तक नहीं मिली है, जिसके लिए यीडा सहमति जुटा रही है। ट्रेड शो के दौरान निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस प्रोजेक्ट पर अपडेट भी दिया था। राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है, जिससे नोएडा एयरपोर्ट से उड़ानें जल्द शुरू होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है। अफसरशाही में स्थायित्व से निर्माण और संचालन से जुड़े फैसलों में तेजी आ रही है।