/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/lda-action-2025-06-30-21-55-56.jpg)
काकोरी व बीकेटी में छह अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को काकोरी और बीकेटी क्षेत्र में छह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के कठिंगरा गांव में लगभग आठ बीघा में अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसके अलावा 1.5 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए शगुन सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा चकौली गांव में दो बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।
न्यायालय के आदेश पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि बीकेटी के अचरामऊ में लगभग पांच वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह अचरामऊ में दो जगहों पर सात और पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इन तीनों अवैध प्लाटिंग को न्यायालय ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान डेवलपर्स इस जगह पर पर बनाई गई सड़क, नाली और बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- UP News : तीन महीने से नहीं मिला वेतन, कर्ज में डूबे ESIC कर्मचारी