/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/blast-19-2025-07-02-11-56-39.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क:परिवहन विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 25 स्कूली बसों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। ये बसें 15 स्कूलों में संचालित हो रही थीं और बार-बार चेतावनी के बावजूद भी उनकी फिटनेस जांच नहीं कराई गई थी। अब विभाग इन स्कूलों की मान्यता रद्द कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को पत्र भेजेगा।
Advertisment
जांच जिले में 46 बसों को अनफिट पाई गईं
यह कार्रवाई विभाग द्वारा गर्मियों की छुट्टियों के दौरान चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत की गई है, जिसमें स्कूली बसों की स्थिति की विस्तृत जांच की गई थी। शुरुआत में जिले में 46 बसों को अनफिट पाया गया था। कई बस संचालक चेतावनी के बाद फिटनेस जांच कराने पहुंचे, लेकिन 25 बसें ऐसी रहीं जिनके संचालकों ने 10 से अधिक बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया।
अंतिम तारीख तक नहीं कराई गई बसों की फिटनेस
Advertisment
30 जून को अभियान की अंतिम तारीख तय की गई थी जिसमें अंतिम मौका भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद इन बसों की फिटनेस नहीं कराई गई। इस कारण मंगलवार को विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया। परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि इन बसों पर सड़क पर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर इनमें से कोई बस सड़क पर चलती हुई पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ बोल- बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी
एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि बच्चों की जान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए जांच के लिए प्रवर्तन की पांच टीमों को तैनात किया गया था। अब विभाग इन 15 स्कूलों की मान्यता पर भी सवाल उठा रहा है और शिक्षा विभाग से इनकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।
Advertisment