/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/school-vehicles-2025-07-01-08-59-25.jpg)
फाइल फोटो, सोशल मीडिया।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बड़े पैमाने पर अनफिट स्कूली वाहन पाए गए है। जिसके चलते स्कूल आने व जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी को देखते हुए आज से स्कूली अनफिट वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार पंद्रह दिन तक चलेगा। जिसमें परिवहन विभाग (RTO) द्वारा सभी स्कूल वैन, बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी।
स्कूल संचालक पर भी की जाएगी सख्ती
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी स्कूल वाहन को तकनीकी रूप से अनफिट पाया गया, तो न केवल वाहन मालिक बल्कि संबंधित स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कई निजी स्कूल वाहन जर्जर हालत में सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ता है।अभियान के दौरान चालकों का लाइसेंस, वाहन की फिटनेस, फर्स्ट एड किट, फायर एक्सटिंग्विशर जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की जाएगी। विभाग ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि समय रहते अनफिट वाहनों को हटाकर फिट वाहनों की व्यवस्था करें,अन्यथा चेकिंग के दौरान स्कूली वाहन अनफिट मिले तो कार्रवाई तय है।
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'
यह भी पढ़ें :UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार