Advertisment

Supertech Eco Village-2 के निवासियों ने IRP के खिलाफ किया प्रदर्शन, रजिस्ट्री की समस्या से परेशान

सुपरटेक इको विलेज-2 के निवासियों ने आईआरपी हितेश गोयल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। रविवार, 23 फरवरी को हर टावर से सैंकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाज़ी की और सोसायटी से थाने तक पैदल मार्च करते पहुंचे।

author-image
Jyoti Yadav
Supertech Eco Village-2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

सुपरटेक इको विलेज-2 के निवासियों ने आईआरपी हितेश गोयल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। रविवार, 23 फरवरी को हर टावर से सैंकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाज़ी की और सोसायटी से थाने तक पैदल मार्च करते पहुंचे। निवासियों का आरोप है कि इको विलेज-2 में आईआरपी(दिवालियापन समाधान प्रक्रिया) मनमाने तरीके से फ़ैसले ले रहा है और किसी भी निवासी को प्रतिनिधि नहीं बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें-Noida: फर्जी फर्म बनाकर किया करोड़ों का हेरफेर, GST चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

Advertisment

निवासियों का कहना है कि तीन साल में मोटी तनख्वाह हमारे पैसों से आईआरपी और उसकी टीम ले रही है, लेकिन निवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। थाने में जो शिकायत निवासियों ने दी है, उसमें उन्होंने आईआरपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और उसकी जांच की मांग की है।  

इसे भी पढ़ें-Noida में बनेगा 40 टन का TPD प्लांट : कंपनियों से मांगे गए आवेदन, 10 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

आईआरपी ने कोई प्रयास नहीं किया

Advertisment

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि इको विलेज-2 सोसायटी का सबसे बुरा हाल है, लेकिन आईआरपी को कोई फ़िक्र नहीं है। तीन साल में एक भी टावर को आईआरपी ने पूरा नहीं किया और ना ही बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की। हम पुलिस के साथ कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे। इको विलेज-2 के घर ख़रीदार और रजिस्ट्री आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि आईआरपी को घर ख़रीदारों की अगर चिंता होती तो अभी तक तमाम फ़्लैटों की रजिस्ट्री हो गई होती। लेकिन तीन साल में एक फ़्लैट की रजिस्ट्री के लिए आईआरपी ने कोई प्रयास नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें-Greater Noida में Bank employee मनजीत गोली मारकर हुई हत्या, ससुराल पक्ष पर आरोप

मनमानी बर्दाश्त करना मुश्किल 

Advertisment

इको विलेज-2 के घर खरीदार राजकुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, सीवी सिंह, परमेश्वर दुबे, मंडन मिश्रा, संतोष, आशीष श्रीवास्तव, रंजन, डीके सिन्हा, संजीव पटेल, डॉ. सुशील कटियार, पंकज सिंह, स्निग्ध सिंह, शैलेश पोद्दार, पुनीत चौहान सहित कई परेशान लोगों का कहना है कि कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। हमारा प्रोजेक्ट फंसा है, लेकिन आईआरपी को सिर्फ़ अपनी मोटी तनख्वाह से मतलब है। वहीं घर ख़रीदार महेश पालीवाल, अमित दयाल, शशि रंजन, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, शैलेंद्र, आशुतोष, शिव सुथार, दुष्यंत सहित कई घर ख़रीदारों ने कहा कि अब आईआरपी की मनमानी बर्दाश्त करना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment