/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/f5OWh4nic78bYVMjgyQR.jpg)
ग्रेटर नोएडा, बाईबीएन संवाददाता।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए और यातायात नियमों का पालन करने के लिए पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में स्कूल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई छात्र बिना हेलमेट पहने स्कूल आएगा, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही, कार से आने वाले छात्रों के लिए सीट बेल्ट लगाना भी अनिवार्य किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार, हेलमेट न पहनने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है और इसके लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
सेमिनारों के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए और हेलमेट की उपयोगिता को लेकर जागरूकता फैलाना आवश्यक है। हेलमेट न पहनने से सड़क पर दुर्घटनाओं के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए सेमिनार और छोटे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। स्कूल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही स्कूल संचालकों के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी।
बिना हेलमेट नहीं मिल रहा पेंट्रोल पंप पर पेट्रोल
हाल ही में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि हेलमेट पहने बिना बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार, केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 के तहत मोटरसाइकिल चालकों और सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BJP organization elections: भाजपा को इसी माह मिलेगा नया अध्यक्ष, जान लीजिए वजह
जागरूकता कार्यक्रमों की बनाई गई योजना
डीएम के अनुसार, हेलमेट पहनने से सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो सकती है और यह कदम सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देश सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने हेलमेट के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इस पहल से उम्मीद है कि हेलमेट पहनने की आदत में बदलाव आएगा, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: BJP organization elections: भाजपा को इसी माह मिलेगा नया अध्यक्ष, जान लीजिए वजह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us