/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/RZz3nmWCXBd5RIHDqN9B.jpg)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
प्रयागराज के पवित्र संगम का जल अब नोएडा के फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 में पहुंच चुका है। यह गंगाजल फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लाया गया और यहां पूजा अर्चना के बाद ड्रम में निकाला गया। इस पवित्र जल का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग इसे घर ले जा सकें और पूजा अर्चना में इसका इस्तेमाल कर सकें। सोमवार को कुल 10 हजार लीटर गंगाजल का वितरण किया जा रहा है। यह कदम उन श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया गया है, जो किसी कारणवश प्रयागराज के कुंभ मेला में शामिल नहीं हो सके थे।
यह भी पढें: Sanjay Singh: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे गाजियाबाद, महाकुंभ पर उठाया सवाल
विधिपूर्वक पूजा के बाद वितरित किया गया गंगाजल
संगम के पवित्र जल के नोएडा पहुंचने पर यहां जोश और श्रद्धा का माहौल बना। मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, डीसीपी राम बदन सिंह, सीएफओ प्रदीप कुमार और फोनरवा के अध्यक्ष ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा की। पूजा के बाद गंगाजल को ड्रम में निकालकर लोगों को वितरित किया गया। डीसीपी राम बदन सिंह ने लोगों से अपील की कि वे इस जल को पूजा अर्चना में उपयोग करें और इसका पुण्य लाभ उठाएं। यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए मायने रखती है, जो किसी कारणवश कुंभ में शामिल नहीं हो पाए थे।
श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर
प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में इस साल 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। जिन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया। नोएडा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां गए थे, लेकिन कुछ लोग किसी कारणवश कुंभ में नहीं जा सके। उनके लिए संगम का पवित्र जल अब नोएडा में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से लोगों को पवित्र जल का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और वे अपने घरों में पूजा अर्चना में इसका उपयोग कर रहे हैं। यह जल वितरण उन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण और शुभ अवसर है।
यह भी पढ़े-ग्रेटर नोएडा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल Film City
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us