/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/FtJ2SfSrmmJMK9cFevgK.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाने की पुलिस ने एक बड़े जमीन के फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा और खतौनी की फर्जी कॉपियां बरामद की हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, आरोपियों ने ग्राम शाहबेरी के खसरा नंबर 168 की 2.009 हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें- Greater Noida पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का ईनामी, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित
95 करोड़ रुपये में बेचने का किया प्रयास
गिरफ्तार आरोपियों ने इस जमीन को 95 करोड़ रुपये में बेचने का प्रयास किया था। यह जमीन मुजाहिद हुसैन खां की थी, जो वर्तमान में नगर पंचायत डासना के चेयरमैन हैं। आरोपियों ने फर्जी तरीके से मुजाहिद हुसैन खां के नाम पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, किसान बही, खसरा और खतौनी तैयार कराकर, यह जमीन बेचने की कोशिश की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और आरोपियों की गतिविधियों को लेकर सबूत जुटाए, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में हॉस्टल संचालक से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी दबोचे, कार पर की थी फायरिंग
पहले भी कर चुके हैं इस तरह के फर्जीवाड़े
जांच में यह पाया गया कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल रहे थे। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दो स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल और एक होंडा अमेज कार बरामद की है। इसके अलावा, फर्जी कागजात भी मिले हैं, जिनका उपयोग जमीन बेचने के लिए किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गतिविधियों को लेकर आगे और जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Greater Noida West से Airport तक होगी बसों की सुविधा, जानिए कहां से गुजरेगा Bus Way
अन्य आरोपियों को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने का काम किया था। इन आरोपियों ने इस फर्जीवाड़े के जरिये 95 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का सौदा किया था। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनकी पिछली गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में आठ साल के बच्चे की गड्ढे में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम