Advertisment

ग्रेटर नोएडा में जाम की स्थिति को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण कराएगा अध्ययन

राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा आबादी बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्‍या बढ़ने से दबाव में है। कई स्‍थानों पर सुबह और शाम के व्‍यस्‍त समय में घंटों जाम से लोग परेशान रहते हैं। इसे देखते हुए प्राधिकरण स्‍थायी समाधान में जुटा है।

author-image
Narendra Aniket
एडिट
Greater Noida West traffic jam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में  ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए विस्तृत अध्ययन कराएगा। इसमें आर्किटेक्चर के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। 

परी चौक समेत कई जगह लगता है जाम

ग्रेटर नोएडा में परी चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित कई स्थानों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। सुबह और शाम के व्यस्त घंटों में लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। अगले कुछ महीनों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद भविष्य में यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली के विशेषज्ञों से अध्ययन कराने का निर्णय लिया है। 

ट्राफिक को बेहतर ढंग से व्‍यवस्थित करने में मिलेगी मदद

Advertisment

अधिकारी के मुताबिक इससे ट्रैफिक को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और शहर को भविष्य के विकास के लिए तैयार करने के सर्वोत्तम तरीकों की पहचान करने में मदद मिलेगी। पहले चरण के अध्ययन में परी चौक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को शामिल किया जाएगा। परी चौक शहर का प्रमुख स्थान है और यहां रैपिड रेल का स्टेशन भी प्रस्तावित है। परी चौक पर पहले से ही ट्रैफिक का भारी दबाव है। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने के बाद स्थिति और अधिक बिगड़ जाएगी। 

परी चौक पर सड़क को चौड़ा करने के साथ ही वैकल्पिक मार्ग बनाने की योजना

परी चौक पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे,इसके लिए प्राधिकरण सड़क को चौड़ा करने के साथ शहर में वैकल्पिक मार्ग बनाने की योजना भी बना रहा है। एलजी चौक को नॉलेज पार्क-1,2 व 3 के साथ हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल के माध्यम से नोएडा के सेक्टर 146-147 को जोड़ा जाएगा। इससे भी परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। बता दें कि परी चौक पर भीड़भाड़ कम करने के लिए पहले भी विस्तृत योजना तैयार की गई थी, लेकिन इस क्षेत्र में आगामी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कारण इसे अभी तक लागू नहीं किया जा सका है। 

Advertisment

रैपिड रेल का काम शुरू होने के बाद ही कुछ योजना पर काम हो सकता है

गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रैपिड रेल यहीं से होकर गुजरेगी, इसलिए अंडरपास बनाना अभी संभव नहीं है। अधिकारी के मुताबिक रैपिड रेल का काम शुरू होने के बाद ही कुछ योजना पर काम हो सकता है। एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया विशेषज्ञों के अध्ययन से दीर्घकालिक समाधान खोजने में मदद मिलेगी। 

नोएडा एयरपोर्ट चालू होने पहले तैयार रहना जरूरी

Advertisment

शहर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले महीनों में नोएडा एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक के अतिरिक्त भार को संभालने के लिए हमें पूरी तरह तैयार रहना होगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क को चौड़ा करने के साथ अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति चौक से शाहबेरी होते हुए एनएच-9 तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।

Advertisment
Advertisment