Advertisment

नोएडा एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने गये दो लेखपालों को मारपीट कर किया घायल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये चल रही फेस-तीन की भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया में अवैध निर्माणों को रोकने के लिये पहुचे दो लेखपालों को अवैध निर्माण करा रहे एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया।

author-image
YBN News
Airport land encroch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये चल रही फेस-तीन की भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया में अवैध निर्माणों को रोकने के लिये पहुचे दो लेखपालों को अवैध निर्माण करा रहे एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया। लेखपाल संघ ने घटना पर आक्रोश जताते हुये पुलिस से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। 

काश्तकारी तथा 164 हे. सरकारी भूमि

बता दें कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये तीसरे फेज में 14 गांव-रोही, पारोही, बंकापुर, दयानतपुर, साबौता मुस्तफाबाद, मुकीमपुर सिवारा, किशोरपुर, बनवारीवास, जेवर बांगर, अहमदपुर चौरोली, रामनेर, खाजपुर, थोरा व नीमका की कुल 2053 हेक्टेयर भूमि के अधिगृहण की प्रक्रिया जारी है। जिसमें से 1889 हे. काश्तकारी तथा 164 हे. सरकारी भूमि है।

अवैध निर्माणों को रोकने के लिये चार टीमों का गठन

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने 15 मार्च को अधिसूचित क्षेत्र में भारी संख्या में हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिये चार टीमों का गठन किया था। पीडित लेखपाल नवीन कुमार व निरंजन मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अधिसूचित क्षेत्र के गांव पारोही में अवैध निर्माण कार्य चलने की सूचना पर वह स्थलीय निरीक्षण के लिये मौके पर पहुचे थे। गाटा संख्या 467 में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से उन्होने कार्य करने से मना किया। जिससे आक्रोशित होकर भवन का निर्माण करा रहे रोही गांव के राजेश ने गाली गलौज करते हुये दोनों लेखपालों से हाथापाई शुरू कर दी तथा लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

भागकर अपनी जान बचाई

पीडि़त लेखपालों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पीडित लेखपालों द्वारा अन्य लेखपालों व प्रशानिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। लेखपाल संघ ने घटना की निंदा करते हुये आरोपित के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष केके शर्मा व मंत्री प्रत्युष्य पाठक के नेतृत्व में सभी लेखपाल कोतवाली पहुचे तथा आरोपित पर शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने, डयूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ करने, जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कार्यवाही की गुहार लगाई।

Advertisment

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपराध सुनील भारद्वाज का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रूकवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Advertisment
Advertisment