Advertisment

CM Yogi के कार्यक्रम में बड़ा अपडेट, जानें Jewar Airport को लेकर क्या है तैयारी?

जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को निरीक्षण करेंगे और उद्घाटन की तारीख की घोषणा संभव। सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो नए फायर स्टेशन भी मंजूर। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Yogi at Noida International Airport (2)

File Photo Photograph: (X.com)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा आ रहे हैं। सीएम के कार्यक्रम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नोएडा दौरे के दौरान सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट (Noida International AIrport) भी जाएंगे। एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के साथ ही योगी आदित्यनाथ इस मौके पर उदघाटन की तारीख का भी ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि अब तक कई बार बदली जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट को DGCA से अंतिम मंजूरी जल्द मिल सकती है। DGCA टीम सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट पहले ही सरकार को सौंप चुकी है।

प्रशासन ने दी सीएम कार्यक्रम की जानकारी

नोएडा प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री योगी के दौरे में बदलाव किया गया है। अब वे पहले नोएडा के सेक्टर-50 में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद सीधे जेवर एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और प्राधिकरण अधिकारी बुधवार को भी व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। निरीक्षण के बाद CM योगी हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

दो नए फायर स्टेशन मंजूर, सुरक्षा बढ़ेगी

इस बीच योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सेक्टर-32 और सेक्टर-18 में दो नए पुलिस फायर स्टेशनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन स्टेशनों के लिए भूमि आवंटन कर दिया गया है और निर्माण कार्य PWD को सौंपा गया है। इन फायर स्टेशनों के शुरू होने से जेवर–ग्रेटर नोएडा बेल्ट में आगजनी, औद्योगिक हादसों और सड़क दुर्घटनाओं में रेस्पॉन्स टाइम बेहद तेज होगा। इससे क्षेत्र को हाई-सिक्योरिटी सेफ्टी जोन में बदलने में मदद मिलेगी। 

भंगेल एलीवेटेड रोड का लोर्कापण भी कर सकते हैं

इसके साथ ही सीएम योगी भंगेल एलीवेटेड रोड का लोर्कापण भी कर सकते हैं।  इससे न केवल नोएडा से दादरी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को लाभ होगा बल्कि ट्रैफिक ऊपर से गुजरने के कारण बरौला- भंगेल और उसके आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी बड़ी राहत ‌मिलेगी। भंगेल एलिवेटेड रोड 608 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है और हाल ही में किसान संगठनों के दवाब में जनता के लिए औपचारिक रूप से खोल दी गई थी लेकिन औपचारिक उदघाटन होना अभी बाकी है। हालांकि प्राधिकरण ने कहा था कि एलीवेटेड ट्रायल के लिए खोली गई है। CM Yogi Noida Visit | jewar airport | noida news
Advertisment
noida news jewar airport CM Yogi Noida Visit
Advertisment
Advertisment