/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/XMOATsLijzGJVmAvIf8y.jpg)
नोएडा के सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक थार कार पर चढ़कर डांस कर रहा है। उसके साथी नीचे खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे है। थार पर जाति सूचक शब्द भी लिखा गया है। वीडियो शूट कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बताया गया कि ये वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 एलिवेटड की है। एलिवेटेड पर हमेशा ट्रैफिक का प्रेशर रहता है। जिस समय ये वीडियो बनाया गया आसपास से भी ट्रैफिक मूवमेंट कर रहा है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है।
11 सेकेंड का है वीडियो
वीडियो एलिवेटेड रोड का है। यहां सड़क किनारे थार लगाकर पांच युवक सड़क पर खड़े है। एक युवक कार की छि पर खड़ा डांस कर रहा है। इसका वीडियो शूट किया जा रहा है। हालांकि एक युवक कार से बाहर आकर डांस कर रहे युवक को नीचे उतरने के लिए कहता है। इसके बाद भी वो डांस कर रहा है।
वीडियो वायरल होने पर चालान
वीडियो एक्स से लेकिर तमाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद लोगों ने एक्स पर वीडियो ट्रैफिक पुलिस को टैग किया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर 38 हजार 500 रुपए का चालान किया। साथ ही कार को सीज करने की तैयारी भी की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने कहा कि इस तरह से सड़क पर स्टंट जानलेवा है। यातायात नियमों का पालन किया जाए।