/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/wA8VL5EVa2bJ8eSS6nH5.jpg)
Photograph: (google)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने चार होटल और एक पेट्रोल पंप भूखंडों की योजना लाई है, जिसके लिए ई-ऑक्शन हुआ। जिससे प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस से 12.54 करोड़ रुपये अधिक मिले। पांच वाणिज्यिक भूखंड का आवंटन होने से यीडा क्षेत्र में 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-Budget 2025: सरकार ने रक्षा बजट बढ़ाया, सेना होगी आत्मनिर्भरता
पेट्रोल पंप के लिए चार भूखंडों की योजना
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने वाणिज्यिक योजना के तहत 6 नवंबर 2024 को पेट्रोल पंप के लिए चार भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसमें 2100 वर्गमीटर के तीन और 1600 वर्गमीटर के एक भूखंड योजना में शामिल थे। चार भूखंड के सापेक्ष के सिर्फ 2100 वर्गमीटर के एक भूखंड के लिए तीन निविदा आए थे। प्राधिकरण ने ऑक्शन में सिर्फ एक भूखंड को शामिल किया। भूखंड का रिजर्व प्राइस 11,96,58000 निर्धारित कर रखा था।
यमुना प्राधिकरण में ऑनलाइन ऑक्शन हुआ
पेट्रोल पंप के 2100 वर्गमीटर भूखंड के लिए बृहस्पतिवार को यमुना प्राधिकरण में ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। जिसमें रिजर्व प्राइस से भूखंड की बोली 12,20,58,00 रुपये अधिक लगी। जो बिड प्राइस से 24,00,000 रुपये अधिक है। प्राधिकरण ने वाणिज्यिक योजना के तहत 12 दिसंबर 2024 को 12 होटलों के लिए भूखंड की योजना निकाली थी। योजना में 3100 वर्गमीटर से 20,000 वर्गमीटर के भूखंड शामिल थे। 12 भूखंड के सापेक्ष 3400 वर्गमीटर के तीन और 4000 वर्गमीटर भूखंड के लिए तीन-तीन निवदा आए थे।
इसे भी पढ़ें-Bomb threat : 9वीं के छात्र ने दी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, उर्दू में किया था 4 स्कूलों को मेल
200 लोगों को मिलेगा रोजगार
प्राधिकरण ने ऑक्शन में सिर्फ चार भूखंड़ों को शामिल किया था। प्राधिकरण ने होटल के भूखंड का रिजर्व प्राइस 93,79,16,000 रुपये निर्धारित कर रखा था। जिसकी बोली 1,06,09,76,000 रुपये लगी। यानी प्राधिकरण को रिर्जव प्राइस से 12,30 करोड़ रुपये अधिक मिला। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप और होटल के पांच भूखंड की बिक्री से प्राधिकरण को 12.54 करोड़ रुपये अधिक मिले। इससे करीब 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।