/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/dsc-2025-09-09-20-16-17.jpg)
सहायक आचार्यों के पांच दिनी प्रशिक्षण के प्रथम दिन बोलते पलामू के डीएसई व प्रशिक्षकगण Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
ये बातें पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने कही। वे मंगलवार को योगदान देने वाले नव नियुक्त सहायक आचार्यों के पांच दिनी प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उवि (केजी स्कूल) के सभागार में किया गया। डीएसई संदीप ने कहा कि इस प्रशिक्षण में संबंधित सभी बिंदुओं की बेसिक जानकारी दी जाएगी। इससे विद्यालयों में पहुंचने के बाद नवनियुक्त सहायक आचार्यों को काफी मदद मिलेगी। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक सह वरीय शिक्षक नंद किशोर कुमा ने शिक्षा विभाग का विद्यालयों में संचालित प्रयास कार्यक्रम व प्रोजेक्ट इम्पैक्ट व डाईट के हसन रजा ने प्रोजेक्ट रेल व इको क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन सेवा निवृत शिक्षक श्याम देव महतो व डा विनोद शुक्ल ने किया। प्रशिक्षण शिविर मेंपलामू जिला के मध्य विद्यालयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित गणित व साइंस विषय के 80 सहायक आचार्यों में करीब 72 सहायक आचार्य-आचार्या शामिल हुए। इन सब आर्चायों को दो सितंबर को नियुक्ति पत्र दिया गया था। प्रशिक्षण में भाष्कर अभिषेक, अर्पणा,अनामिका कुमारी, प्रीति सिंह, अन्नू कुमारी, रेखा कुमारी, शोभा रानी गुप्ता, किरण कुमारी, अनिसा कुमारी,पूजा अग्रवाल, स्वेता कुमारी, किशोरी उपाध्याय,ज्योति पाठक,किरण दुबे, मनीता कुशवाहा, अनिता कुमारी, अब्दुल खालिक,राजीव रंजन कुमार, मो.मुजफ्फर,समीर सौरभ,मनोज कांत, अभिमन्यु दुबे,रौशन पांडेय, अनुज कुमार, चिंतामणि महतो, श्रवण कुमार,मिथिलेश कुमार दुबे,बिमलेश कुमार मिश्र,राकेश कुमार दुबे,रविकांत सिंह,संतोष कुमार सिंह,प्रभाकर चौबे,काली चरण तिवारी,सुभाष कुमार संत,अजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे।
https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-young-bharat-network-9395329
https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-state-level-boys-girls-9756930