Advertisment

PALAMU:-बलिदानी की पत्नियों ने कहा अभियान जारी रहे: राधाकृष्ण किशोर

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कई दिन पहले मनातू में हुए पुलिस व उग्रवादियों के मुठभेड़ में बलिदानी हुए जिले के दो पुलिस जवानों के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया।

author-image
Md Zeeshan Samar
MLA

बलिदानी के स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए एकदम दाएं झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

मंत्री  राधाकृष्ण किशोर हैदरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेवा गांव पहुंचे। बलिदानी जवान संतन कुमार मेहता बरेवा गांव के रहने वाले थे। उनके घर पहुंचकर  किशोर ने शहीद की पत्नी सरिता कुमारी, उनके दोनों बच्चे, परी (5 वर्ष), राशि (3 वर्ष) तथा शहीद की माँ और उनके अन्य स्वजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की कामना की। 
इसके बाद बरेवा गांव से 5 किमी की दूरी पर अवस्थित बलिदानी सुनील राम के गांव परता गए। वहां शहीद सुनील राम के माता-पिता, उनकी पत्नी शोभा कुमारी और उनके दोनों बच्चे युवराज (10 वर्ष), यशराज (8 वर्ष) से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।बलिदानी की पत्नियों ने कहा अभियान जारी रहे। राधा कृष्ण किशोर ने 
दोनों शहीद के स्वजनों से कहा कि ये अवसर साहस व  धर्य रखने का है। एक तरफ दोनों के निधन से संपूर्ण पलामू जिला दुखिद है। दूसरी ओर इस बात पर भी गर्व कि संतन और सुनील दोनों ने समाज, पलामू व झारखंड की सुरक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे। राधाकृष्ण ने यह भी कहा कि दोनों शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। घटना को अंजाम देने वाले लोगों को ढूंढ़ निकाल कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांव से ही राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से बात की। उन्हें बताया कि दोनों बलिदानी की पत्नी स्नातक पास हैं। इस पर महानिदेशक ने कहा कि पुलिस नियम के अनुसार दोनों को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक से हुई बातचीत के आलोक में वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड पुलिस एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया के बीच हुए समझौते के आधार पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए और पुलिस विभाग द्वारा उग्रवादी कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए तय की गई राशि को मिलाकर अनुमानित 2 करोड़ रुपए प्रत्येक शहीद परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।

https://youngbharatnews.com/ranchi/shaheed-parivar-muaawza-rahul-kishor-announcement-10060675

https://youngbharatnews.com/state/jharkhand/jharkhand-assembly-

https://youngbharatnews.com/state/jharkhand/jharkhand-assembly-supplementary-budget-2025-26-4296-crore-9688117

https://youngbharatnews.com/palamu/palamu-free-health-checkup-form-20th-kn-tripathi-9510660

Advertisment
Advertisment