/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/img-20251010-wa0026-2025-10-11-09-09-46.jpg)
उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी में करते थे सप्लाई, गिरफ्तार गांजा तस्कर और उनसे बरामद गांजे की खेप। Photograph: (पुलिस)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज एसटीएफ और बारा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की भारी खेप बरामद की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने थाने के गेट के ठीक सामने पीकप को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद नशे की खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। एसटीएफ के अनुसार यह गांजा उड़ीसा के बरहानपुर से गोरखपुर ले जाया जा रहा था। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान बदरुद्दीन पुत्र सईदुद्दीन निवासी ज्ञानीपुर थाना शिवगढ़ जिला सुल्तानपुर और मिथिलेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी आशापुर थाना खजनी जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ प्रयागराज इकाई और बारा पुलिस टीम के समन्वय से की गई। पकड़ा गया वाहन, बरामद गांजा और आरोपियों को थाने लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गांजा तस्करी का नया गढ़ बनता जा रहा है बारा
बारा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में हाल के महीनों में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों से सटे मार्गों का इस्तेमाल अब तस्कर बड़ी चालाकी से कर रहे हैं। सस्ते वाहनों और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उड़ीसा और झारखंड से आने वाली गांजा की खेपें प्रयागराज होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक पहुंचाई जा रही हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस की लगातार कार्रवाइयों के बावजूद यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की खेप मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पार करते हुए नारीबारी चौकी और गन्ने पुलिस चौकी से निकलकर बारा तक कैसे पहुंच गई। एक माह के भीतर बारा पुलिस ने लोहगरा और धरा क्षेत्र से तीन लोगों को गांजा के साथ पकड़ा था, लेकिन उन मामलों में मुख्य सप्लायर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चर्चा है कि धरा गांव से पकड़े गए एक गांजा विक्रेता को मामूली मात्रा दिखाकर छोड़ दिया गया, जबकि सख्ती बरती जाती तो क्षेत्र से बड़ी खेपें पकड़ी जा सकती थीं। फिलहाल, बारा, लालापुर, शंकरगढ़ और घूरपुर इलाकों में गांजा कारोबारियों की जड़ें गहराती जा रही हैं। इससे युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय लोग अब पुलिस से उम्मीद कर रहे हैं कि इस अवैध धंधे की जड़ तक पहुंचने के लिए सख्त अभियान चलाया जाए, ताकि क्षेत्र को नशे के इस बढ़ते जाल से मुक्त किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द
यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट