Advertisment

Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पिलखुआ गांव से मेला देखकर लौट रहे थे और अमानगंज स्थित बाईपास पर हाईवे पार कर रहे थे।

author-image
Abhishak Panday
Screenshot_20251008-095804

मेला देखकर लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, दोनों दोस्तों की मौत। Photograph: (स्वजन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पिलखुआ गांव से मेला देखकर लौट रहे थे और अमानगंज स्थित बाईपास पर हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मऊआइमा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान मानी उमरपुर निवासी राम मूरत (35) पुत्र कालेश्वर और शहबाजपुर निवासी सप्पू उर्फ जमील (45) पुत्र खलील के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर पिलखुआ गांव का मेला देखने गए थे। वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

परिजनों का आरोप, हाइवे पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने से हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही शटरिंग का काम करते थे और अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। सप्पू उर्फ जमील हाल ही में गुजरात से लौटे थे, जहां वे मजदूरी का काम करते थे। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि तीन अभी अविवाहित हैं। राम मूरत के तीन बच्चे हैं शिवा, सत्यम और महिमा, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन संबंधित विभाग ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर रोशनी और गति-नियंत्रण के ठोस इंतजाम किए जाएं ताकि आगे ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

यह भी पढ़ें:High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट
Advertisment
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment