/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/XwJtnwnSLm4umvxxn49S.jpg)
एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय वायु सेना के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे एहतियातन लैंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान रनवे पर निष्क्रिय (डिसेबल्ड) हो गया, जिसके चलते हवाई पट्टी को दोपहर 12:20 बजे से रात 9 बजे तक के लिए बंद करना पड़ा। इस दौरान सभी नागरिक उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद वायुसेना अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से तत्काल रनवे को ब्लॉक करने का निर्णय लिया। प्रयागराज एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और रनवे वायुसेना के अधीन है। इसलिए नागरिक उड़ानों को रोक दिया गया। सभी उड़ानों को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि वायुसेना ने रात 9 बजे तक रनवे बंद रखने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा, संभवतः विमान में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन अधिकृत सूचना के बिना कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रयागराज आने वाली उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं हैं।
यात्रियों को हुई परेशानी
उड़ानें रद्द या डायवर्ट होने से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ानों की अद्यतन जानकारी लेते रहें।
इन उड़ानों पर पड़ा असर
-रनवे बंद होने से इंडिगो, एलायंस एयर और आकासा एयर की उड़ानें प्रभावित हुईं।
-इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज आने वाली उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं, जबकि प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर जाने वाली उड़ानें रद्द रहीं।
-एलायंस एयर की पंतनगर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली उड़ान को वापस पंतनगर भेज दिया गया।
-आकासा एयर की मुंबई से प्रयागराज आने और लौटने वाली दोनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
यह भी पढ़ें:High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट