/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/02-2025-09-30-15-41-44.jpg)
मृतक शिवान्या निषाद की फाइल फोटो Photograph: (परिजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के काशीराज नगर स्थित कटघर शीश महल क्षेत्र में बने दुर्गापूजा पंडाल में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। पंडाल के अंदर करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पंडाल कमेटी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, परिजनों में कोहराम
जानकारी केअनुसार, कटघर निवासी धर्मा निषाद की पुत्री शिवान्या निषाद (10 वर्ष) सोमवार रात परिवार संग दुर्गापूजा पंडाल देखने गई थी। इसी दौरान पंडाल के अंदर अचानक करंट लगने से बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर स्वरूप रानी मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी का शव देख पिता धर्मा निषाद बदहवास होकर बेहोश हो गए। वहीं, मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोकाकुल परिवार ने पुलिस से पंडाल कमेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कमेटी पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि दुर्गापूजा पंडाल में विद्युत व्यवस्था में भारी लापरवाही बरती गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। परिजनों का आरोप है घटना के बाद आयोजकों से गाड़ी मांगी गई कि बच्ची को तत्काल अस्पताल लेकर जाया जा सके लेकिन किसी ने मदद तक नहीं की। जिसके चलते काफी दूर तक बच्ची को लेकर पैदल जाना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पंडाल कमेटी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफमुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने कहा आज की बेटियां होंगी कल की शक्ति