Advertisment

Crime News: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट का हमशक्ल बनाकर कुछ अवांछित तत्वों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को गुमराह करने की साजिश रची है।

author-image
Abhishak Panday
1200-675-23948538-thumbnail-16x9-ni (1)

यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट का हमशक्ल बनाकर कुछ अवांछित तत्वों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को गुमराह करने की साजिश रची है। परिषद ने इस गंभीर मामले की शिकायत साइबर थाना, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को की है और फर्जी वेबसाइट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू करते हुए शातिरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों ने इन फर्जी वेबसाइटों से दूर रहने की चेतावनी जरी है। जिससे कोई इन वेबसाइटों के जरिए ठगी का शिकार न हो जाए।

वेबसाइटों पर मुख्यमंत्री और अफसरों की लगाई है फोटो

परिषद के अपर सचिव प्रशासन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in है। लेकिन हाल ही में यह जानकारी मिली है कि कुछ लोग फर्जी वेबसाइटें www.upmsp-edu.in, www.upmsponline.in और www.upmsp.in.net के नाम से चला रहे हैं। इन वेबसाइटों पर मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तस्वीरें लगाकर उन्हें वास्तविक दिखाने की कोशिश की गई है। परिषद के अफसरों के अनुसार इन फर्जी वेबसाइटों का उद्देश्य आम जनता और विशेषकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को भ्रमित कर उनसे ठगी करना है। इससे न केवल छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो सकता है, बल्कि उनके अभिभावक आर्थिक ठगी का भी शिकार हो सकते हैं।

पहले जारी की थी चेतावनी

अपर सचिव ने बताया कि इस संबंध में परिषद ने पहले ही 9 सितंबर 2025 को एक विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों को सतर्क किया था। उसमें स्पष्ट किया गया था कि विद्यार्थियों को किसी भी जानकारी या भुगतान के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ही भरोसा करना चाहिए। बावजूद इसके, फर्जी वेबसाइटें लगातार सक्रिय हैं, इसलिए अब पुलिस प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई करे। परिषद ने साइबर थाना प्रयागराज को पत्र भेजकर फर्जी वेबसाइटों को तत्काल बंद कराने और संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मामले की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, महानिदेशक साइबर क्राइम, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों, अभिभावकों और आमजन से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ही जाएं और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही भुगतान करें।

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार

Advertisment

यह भी पढ़ें: I Love Mohammad विवाद पर नाराज ट्रक ड्राईवर ने सीएम योगी को दीं गालियां, केस दर्ज

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक काली स्वांग, हजारों की भीड़ के बीच पिस्टल से सर्राफ ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment