Advertisment

Prayagraj News: जिलाधिकारी ने कहा आज की बेटियां होंगी कल की शक्ति

महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत सोमवार को जिला पंचायत सभागार में कुपोषण, स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चियों की देखभाल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20250930-WA0001

महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में मौजूद डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत सोमवार को जिला पंचायत सभागार में कुपोषण, स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चियों की देखभाल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज की बेटियां ही होंगी कल की शक्ति, जबकि मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह विशेष रूप से अपने वक्तव्य रखे। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 11 कन्याओं का कन्यापूजन, 05 महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की तथा 51 बालिकाओं को आयरन की गोलियां वितरित कीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोहर गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य देखभाल के लिए जागरूक किया।

डीएम ने कहा गर्भवती महिलाओं देखभाल हमारी जिम्मेदारी 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान 5.0 महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। बच्चों के प्रारंभिक विकास और गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देना हमारी जिम्मेदारी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मेहनत और लगन से यह कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज की बेटियां होंगी कल की शक्ति हैं। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा कि “आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, उनकी देखभाल हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सकीय जांच एवं गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें और बच्चियों की पढ़ाई व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर एसीपी महिला अपराध/लेखा निकिता श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह, सीडीपीओ संजिता सिंह, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक नीलेशा यादव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा।

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने की वारदात, अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर महिला से वसूले 57 हजार

Advertisment

यह भी पढ़ें:  I Love Mohammad विवाद पर नाराज ट्रक ड्राईवर ने सीएम योगी को दीं गालियां, केस दर्ज

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment