/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/img-20250916-wa0016-2025-09-16-03-53-01.jpg)
14 बंजारों को एक साथ कार सवार अपने साथ उठाकर ले गए, उनका पता नहीं चलने पर परिजनों ने घूरपुर थाने का घेराव किया। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कलबना गांव स्थित बसी बंजारा बस्ती से शुक्रवार की रात 14 बंजारों को एक साथ कार सवार अपने साथ उठाकर ले गए। पूछने पर बताया कि सभी घूरपुर थाने से आए हैं। हालांकि उसके बाद उनका अभी तक कोई पता नहीं चला। जब बंजारा बस्ती के लोग थाने गए तो पता चला कि वह लोग घूरपुर थाने के नहीं थे। जिसके बाद बंजारा बस्ती के लोगों ने हंगामा काट दिया और थाने का घेराव भी किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जल्द ही सभी का पता लगाने का अश्वासन देकर वापस लौटाया। हालांकि इस घटना के बाद लोगों में चर्चा कि किसी और जगह की पुलिस ने उन्हें उठाया होगा। संभावना यह भी हो सकती है कि उन्हें किसी आपराधिक मामले में उठाया गया हो।
विरोध किया तो कहा घूरपुर थाने आना
परिजनों के अनुसार शुकवार रात तीन वाहनों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग, जिसमें महिलाएं भी बस्ती पहुंचे। जिसके बाद कार सवार लोगों ने बस्ती के आनंद (30), बच्चूलाल (23), दीपक (18), सुगड़ी (20), चपील (16), अजय, सिगानी (25), विकास (17), बंगाली (23), मल्लहु (16), जरूकत (25), कृषि (12), रामबाबू (24) और माई दास (22) को उठाकर कार में बैठा लिया। जब बस्ती के लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने यह कहकर शांत करा दिया कि सभी को पूछताछ के लिए घूरपुर थाने लेकर जाया जा रहाह है। आधार कार्ड लेकर घूरपुर थाने आना और वापस लेकर जाना। लेकिन जब उनके परिजन थाने पहुंचे तो घूरपुर पुलिस ने ऐसी किसी कार्रवाई से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद परिजनों ने आसपास के थानों में भी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। परेशान बंजारा बस्ती के लोग सोमवार को भारतीय किसान मजदूर संघ के सहयोग से डीसीपी यमुनानगर से मिले और पूरी घटना की जानकारी दी। डीसीपी ने थाना प्रभारी घूरपुर को सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद परिजन और बस्ती के लोगों ने घूरपुर थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सभी गायब लोगों को सुरक्षित वापस लाया जाए और उन्हें उठाकर ले जाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान उन्होंने हंगामा भी किया लेकिन हंगामा बढ़ता कि इससे पहले ही घूरपुर पुलिस ने सभी को कार्रवाई और जल्द तलाशने का अश्वासन देकर वापस लौटा दिया। वहीं घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि बस्ती से लोगों को कौन उठा ले गया। पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पूर्व ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला, माफिया अतीक के करीबियों पर आरोप
यह भी पढ़ें:फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” का भंडाफोड़, ठगी गिरोह का आसिफ गिरफ्तार, सरगना कासिफ फरार
यह भी पढ़ें: लावारिश लाश की गुत्थी उलझी, गायब युवक के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की उठाई मांग