/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/23-2025-09-15-02-04-24.jpg)
हमले के बाद घायल पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। रविवार शाम कौशांबी जिले के चायल ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल सोनू को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने माफिया अतीक अहमद के सक्रिय करीबियों पर साजिशन हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जमीन को लेकर चल रही है रंजिश
जानकारी के अनुसार कौशांबी के कोइलहा गांव निवासी सोनू कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं। उनकी जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है। इस जमीन पर अदालत से स्टे होने के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी शिकायत करने सोनू पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मौके पर जाकर देखने को कहा। आरोप है कि जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार मौके पर पहुंचे तो असलहे से लैस पूर्व माफिया अतीक के करीबी युवकों ने गाली-गलौज करने के बाद लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में जब तक सोनू संभल पाते तबतक वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद भगदड़ मच गई, सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल पूर्व ब्लॉक प्रमुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि हमला माफिया अतीक अहमद के करीबी लोगों द्वारा किया और कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कई वर्ष पहले उनके पिता की भी गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में अभी भी अतीक के करीबियों का वर्चस्व है। पुलिस चाहकर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। वहीं इस मामले में एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: महिला कल्याण व बाल विकास योजनाओं की मंत्री बेबी रानी ने की समीक्षा
यह भी पढ़ें:वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा
यह भी पढ़ें: शादी के नाम पर होटल मिलने बुलाया फिर लाखों के जेवर उतरवा कर फरार