/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251106-wa0002-2025-11-06-13-27-52.jpg)
किशोरी की हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़, पीड़ित परिवार से बात करती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 15 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर खेत के किनारे खून से लथपथ अवस्था में देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कांटी गांव निवासी मजदूर रमेश कुमार की बेटी सरिता (15) के रूप में हुई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251106-wa0005-2025-11-06-13-29-07.jpg)
परिवार वालों ने बताया कि सरिता मानसिक रूप से दिव्यांग थी। रोज की तरह वह गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद करीब 8 बजे ग्रामीणों ने खेत के पास उसकी लाश पड़ी देखी। किशोरी की गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव के निशान मिले हैं। सूचना मिलते ही घूरपुर पुलिस, फोरेंसिक टीम और SOG की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से खून के नमूने, पैरों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251106-wa0004-2025-11-06-13-31-24.jpg)
परिवार ने किसी रंजिश से किया इनकार
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि किशोरी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। अब तक की पूछताछ में परिवार ने किसी से दुश्मनी या रंजिश से इनकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कहा, फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम की प्रतीक्षा की जा रही है। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची। फिलहाल साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी, या फिर किसी और वजह से हत्या की गई।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us