/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/naini-jail-1-2025-11-24-10-48-56.jpg)
नैनी सेंट्रल जेल फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में एक 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की अचानक मौत हो गई। रोजमर्रा की दिनचर्या के दौरान कैदी के अचानक गिरने से जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सदियावाद कर्नलगंज के रहने वाले ताजुद्दीन पुत्र बुद्ध (73) को 19 अक्टूबर 2024 को हत्या और एससी-एसटी एक्ट में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद से वे नैनी सेंट्रल जेल में बंद थे।
अस्पताल लेकर जाते समय मौत
जेल प्रशासन के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे ताजुद्दीन अन्य बंदियों के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान वे अचानक जोर से लड़खड़ाए और जमीन पर गिर पड़े। गिरते ही वे बेहोश हो गए। साथियों ने तत्काल इसकी जानकारी जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को दी। स्टाफ मौके पर पहुंचा और कैदी को तुरंत जेल अस्पताल ले जाया गया। जेल अस्पताल में प्राथमिक परीक्षण के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ताजुद्दीन को तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। देर शाम परिजनों ने शव को अपने साथ ले लिया। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि ताजुद्दीन नहाते समय अचानक गिर पड़े थे। बेहोशी की स्थिति में उन्हें इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: सीएम योगी ने स्टीमर से माघ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम नोज पर गंगा पूजन, पक्षियों को दाना खिलाया
यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)