Advertisment

Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण

आगामी माघ मेला-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251120-WA0020

भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।आगामी माघ मेला-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहे। बैठक में माघ मेला क्षेत्र के ट्रैफिक प्रबंधन, प्रस्तावित पार्किंग स्थलों, भीड़ नियंत्रण, डायवर्जन योजनाओं और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

स्नान पर्वों पर भीड़ प्रबंधन और रूट प्लान पर विस्तृत समीक्षा

अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बैठक में प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों तथा पूर्व में आयोजित माघ मेलों एवं महाकुंभ-2025 की तैयारियों के संदर्भ में ट्रैफिक प्लान की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा, कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग तय किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को न्यूनतम दूरी पैदल तय करनी पड़े और पार्किंग में भीड़ न बढ़े। सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने अपने-अपने क्षेत्र की पार्किंग क्षमता, आवश्यक संसाधनों और वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मण्डलायुक्त ने कह कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पार्किंग और रूट प्लान पूरी तरह सुव्यवस्थित और सुरक्षित होना आवश्यक है।

नैनी क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण, रूट और पार्किंग की वास्तविक स्थिति का आकलन

बैठक से पहले मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और सभी रूटों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर और रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की संभावनाएं देखी गईं। यमुनापार क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु नया रूट प्लान तैयार करने पर चर्चा हुई। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां तैनाती एवं मार्ग सुरक्षा को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। निरीक्षण एवं बैठक में माघ मेला अधिकारी श्री ऋषिराज, नगर आयुक्त श्री सीलम साईं, तथा सभी सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

मण्डलायुक्त ने इन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

लेवलिंग एवं झाड़ियों की सफाई

बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा ट्रेंच

पेयजल हेतु टैंकर की उपलब्धता

प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की स्थापना

रैम्प, शौचालय एवं साइनेज की उपलब्धता

पार्किंग को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों का निर्माण/मरम्मत

आवश्यकता के अनुसार चकर्ड प्लेट बिछाने की कार्रवाई

पुलिस आयुक्त का निर्देश एसपी/एसीपी स्वयं करेंगे पार्किंग स्थलों का पर्यवेक्षण

पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया कि—

अपने-अपने क्षेत्र की सभी पार्किंग स्थलों का व्यक्तिगत निरीक्षण करें।

आवश्यकतानुसार व्यवस्थाओं की सूची तुरंत उपलब्ध कराएं।

माघ मेला समाप्ति तक संबंधित पार्किंग स्थलों की जिम्मेदारी उसी क्षेत्र के एसीपी की रहेगी।

प्रमुख स्थानों पर स्पष्ट साइनेज लगाकर आगंतुकों को पार्किंग की सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment