/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/img-20251120-wa0035-2025-11-21-00-01-32.jpg)
मृतक शिवम का फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को हाईस्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीय शिवम किसान अमर सिंह का इकलौता बेटा था। परिवार का आरोप है कि स्कूल में ही उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन प्रबंधन मामले को दबाने के लिए उसे कई निजी अस्पतालों में घूमाता रहा। परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सुबह घर से बोला था आज स्पोर्ट्स डे है, देर से लौटूंगा
धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पूरा निवासी शिवम इंडियन पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था। रोज की तरह वह गुरुवार सुबह स्कूल गया था। घर से निकलते वक्त उसने अपनी मां सरला देवी से कहा था कि स्कूल में स्पोर्ट्स डे है, इसलिए आज वह देर से घर आएगा।
12:30 बजे परिजनों को सूचना तबीयत बिगड़ी है, जल्दी आइए
दोपहर करीब 12:30 बजे पड़ोसी अभय यादव ने फोन कर परिवार को बताया कि शिवम की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उसे स्कूल वाले नारायण स्वरूप अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिलते ही परिजन भागते हुए अस्पताल पहुंचे, लेकिन बच्चे को वहां मौजूद न पाकर हैरान रह गए।
परिजनों का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने शव को अस्पतालों में घुमाया
परिवार का आरोप है कि उनकी पहुंचने से पहले ही स्कूल प्रबंधन शिवम को लेकर दूसरे निजी अस्पताल यूनाइटेड मिड सिटी चला गया था। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवम के हाथ और पैर पर करंट से जलने जैसे निशान थे। परिजनों का कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर इलेक्ट्रिक बर्न इंजरी लग रही थी।
मामा बोले, करंट लगाकर मारा गया, स्कूल छुपा रहा सच
मृतक के मामा ने दावा किया कि भांजे के हाथ पर चोट के निशान थे और उसके पैर पर बिजली से जलने के चिन्ह मिले हैं। उनके मुताबिक शिवम को करंट लगाकर मारा गया है और स्कूल प्रबंधन इस सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, इलाके में आक्रोश
इकलौते बेटे की मौत ने परिवार को टूटकर रख दिया है। घर पर मातम पसरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बच्चे की हालत बिगड़ी थी तो स्कूल को तुरंत परिवार को सूचना देनी चाहिए थी, न कि उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाकर समय गंवाना चाहिए था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की तैयारी कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की असल वजह सामने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत
यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)