Advertisment

Crime News: सिपाही के विक्षिप्त भतीजे ने ईंट से मारकर बछड़े को मार डाला, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

नैनी क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटित हुई। जब एक पुलिसकर्मी के विक्षिप्त नाबालिग भतीजे ने ईंट से वार कर गाय के बछड़े की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

author-image
Abhishek Panday
8d353646-2bfd-4c6a-b66a-0cb0502360df_1761558020324

विक्षिप्त द्वारा बछड़े को मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल करती हुई। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटित हुई। जब एक पुलिसकर्मी के विक्षिप्त नाबालिग भतीजे ने ईंट से वार कर गाय के बछड़े की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पाकर नैनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुर निवासी भानु किराने की दुकान चलाते हैं। जबकि उनके छोटे भाई इंद्र प्रताप पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। भानु का करीब 15 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर दिनभर मोहल्ले में घूमता रहता है। सोमवार को उसने पड़ोसी बबलू भारतीय की गाय के बछड़े के सिर पर एक ईंट से वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि मवेशी ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना के समय बबलू भारतीय अपने काम से बाहर गए हुए थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे।

पशु मालिक ने कार्रवाई से किया इन्कार

पशु मालिक ने कहा कि आरोपित विक्षिप्त किशोर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते। सूचना मिलते ही नैनी थाना प्रभारी ब्रज किशोर गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों और दोनों परिवारों से बातचीत की। गाय के मालिक बबलू भारतीय ने भी पुलिस से कहा कि चूंकि किशोर मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने किशोर के पिता भानु से मृत गाय के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने को कहा। शाम तक मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में गाय का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार विक्षिप्त किशोर अक्सर मोहल्ले में अजीब हरकतें करता रहता है और कई बार लोगों को भी परेशान कर चुका है। परिजनों का कहना है कि उसका इलाज चल रहा है, लेकिन हालत में ज्यादा सुधार नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि चूंकि गाय मालिक ने कोई शिकायत नहीं दी है और मामला आपसी सहमति से निपटा लिया गया है, इसलिए किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। फिलहाल इलाके में माहौल शांत बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment