Advertisment

Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार की देर रात मुख्य आरोपी अली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Abhishek Panday
img-20251027-wa0002_1761534387

मुठभेड़ के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम। Photograph: (पुलिस)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार की देर रात मुख्य आरोपी अली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली उसके पैर में लगी है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। वहीं, उसका पिता नुरैन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लाल बिहार इलाके में एक ट्यूबवेल के पास हुई। फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों के पीछे लगी है।

img-20251027-wa0003_1761534355
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल। Photograph: (पुलिस)

पुलिस पर दागी गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल 

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पिता-पुत्र लाल बिहार में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही धूमनगंज और कर्नलगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अली के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को तुरंत कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीसीटीवी में ईंट से वार करते दिखा था अली

पुलिस के अनुसार, अली वही आरोपी है जो सीसीटीवी फुटेज में मृतक रावेंद्र पासी के सिर पर ईंट से वार करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दिया था। इससे पहले पेट्रोल पंप पर हुई झड़प में भी वह रावेंद्र से मारपीट करता नजर आया था। घटना के बाद से अली लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था ताकि पुलिस को चकमा दे सके।

Advertisment

सातों नामजद आरोपी 25-25 हजार के इनामी

डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें 6 नामजद आरोपी हैं। सभी सातों प्रमुख आरोपी 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित किए गए थे। पुलिस की एसओजी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की सात टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थीं। अली की गिरफ्तारी के बाद उसका पिता नुरैन, चाचा हसनैन और चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है। डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस का दावा है कि अली की गिरफ्तारी के बाद रावेंद्र पासी हत्याकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण कड़ी सामने आई है, जिससे शेष आरोपियों की तलाश में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: मैहर से दर्शन कर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment