/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/img-20251103-wa0013-2025-11-03-21-14-22.jpg)
बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे हार्वेस्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी अंतर्गत बरना जंघई मार्ग पर सोमवार दोपहर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे तेज रफ्तार हार्वेस्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना खानपुर डांडी गांव के सामने प्राथमिक विद्यालय के बगल की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे जंघई पडान निवासी प्रदीप पांडेय (30 वर्ष) पुत्र गुलाब शंकर पांडेय अपनी बाइक से उग्रसेनपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे हार्वेस्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रदीप सड़क पर गिर पड़ा और हार्वेस्टर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हार्वेस्टर चालक फरार
हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरायममरेज अतुल मिश्रा, एसीपी हंडिया सुनील सिंह और जंघई चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया है, हालांकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हार्वेस्टर पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिसके चलते वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। हार्वेस्टर को थाने में रखा गया है और चालक व मालिक की तलाश की जा रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:Crime News: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर कक्षा 9 की छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us