/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kAg9corqBiSp08dgvLPM.png)
प्रतिकात्मक
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के मन्ना का पूरा इलाके में रविवार देर शाम एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मकान मालिक अपने भवन का निर्माण कार्य देखने पहुंचे। उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब मजदूर बाहर नहीं आया तो अंदर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जाविद पुत्र जायद निवासी कस्बा किसनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का चलेगा पता
पुलिस के अनुसार, मृतक का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कई घंटे पहले हुई होगी। शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
कई दिन से कर रहा था पुताई का काम
मिली जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ निवासी विपिन सिंह मन्ना का पूरा इलाके में अपना मकान बनवा रहे हैं। मकान का निर्माण कार्य जारी है और इन दिनों पुताई का काम चल रहा था। जाविद वहां पुताई का कार्य कर रहा था। मकान मालिक विपिन सिंह ने बताया कि वे रविवार देर शाम रोज की तरह काम देखने पहुंचे थे। कई बार आवाज देने के बावजूद जब मजदूर ने कोई जवाब नहीं दिया, तो वे अंदर गए और देखा कि जाविद जमीन पर पड़ा हुआ है, उसका शरीर अकड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक कई दिनों से उसी मकान में रहकर पुताई का कार्य कर रहा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us