Advertisment

Crime News: महाकुंभ टेंट कारोबारी लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, आग के चलते भगदड़

प्रयागराज महाकुंभ के प्रसिद्ध लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। यह हादसा रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कई फीट ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251008-WA0010

प्रयागराज महाकुंभ के प्रसिद्ध लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ के प्रसिद्ध लल्लू टेंट हाउस में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। यह हादसा रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कई फीट ऊंचाई तक उठती रहीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर अफरातफरी मच गई और आसापास के घरों में भगदड़ मच गई,स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग गोदाम के भीतर लगी, जहां टेंट, पर्दे, कारपेट, और सजावटी सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को गोदाम के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश करना पड़ा।

महाकुंभ के बाद दूसरी बड़ी आग

बता दें कि लल्लू टेंट हाउस का नाम देश के सबसे पुराने और बड़े टेंट सप्लायर्स में शुमार है। देश में जहां भी कुंभ, महाकुंभ या अर्धकुंभ पड़ता है ज्यादातर इन्हीं का ठेका होता है। प्रयागराज महाकुंभ के समापन के कुछ दिन बाद भी इसी गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था और उसे बुझाने में दमकल विभाग को लगभग 12 घंटे का समय लगा था। अब एक बार फिर मंगलवार देर रात इनके गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि इस बार टीम ने तीन घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया।

पहले भी कई बार लग चुकी है आग

यह पहली बार नहीं है जब लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हर बार आग से भारी नुकसान होता है। आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।

CFO ने की जांच शुरू, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) ने जांच शुरू कर दी है। दमकल विभाग ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही, आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी जनहानि की सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस और फायर विभाग ने क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग कर दी है और जांच जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द

यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment