/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/cyber-fraud-simbolic-image-2025-10-08-16-44-51.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के डोलिया तालाब करमा गांव की निवासी हाईस्कूल की छात्रा कोमल यादव पुत्री रमेश यादव ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने उसे नटराज ऑनलाइन सर्विस नामक फर्जी कंपनी में काम देने का झांसा देकर 1.32 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने बाद में पुलिस की वर्दी में लोगों का वीडियो भेजकर मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी देकर और रुपये ऐंठने की कोशिश की।
फर्जी कंपनी में जॉब का दिया था ऑफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को छात्रा के मोबाइल पर नटराज ऑनलाइन सर्विस के नाम से एक संदेश आया, जिसमें ऑनलाइन काम करने का प्रस्ताव दिया गया था। छात्रा ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए 620 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने को कहा। छात्रा ने बताए गए क्यूआर कोड पर पैसे भेज दिए। इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहानों से कई बार और रकम मंगवाई। जब छात्रा के खाते में पैसे खत्म हो गए और उसने भुगतान बंद किया, तो ठगों ने पुलिस की वर्दी में बैठे कुछ लोगों का वीडियो भेजा और धमकाने लगे कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। कहा कि अगर और पैसे नहीं भेजे तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
छात्रा का खाता खाली, तो मां के खाते से भी भेजी रकम
डरी-सहमी छात्रा ने अपनी मां के खाते से भी रुपये भेजने शुरू कर दिए। इस तरह दोनों खातों से कुल एक लाख बत्तीस हजार रुपये ठगों के खाते में जमा हो गए। इसके बावजूद धमकी भरे फोन आते रहे। घटना से परेशान छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई। परिजन तत्काल घूरपुर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच साइबर सेल के साथ मिलकर की जा रही है। आरोपितों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: मैहर से दर्शन कर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत
यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us