Advertisment

Crime News: तीन साल तक किशोरी को कैद कर करते रहे दुष्कर्म, कराया धर्म परिवर्तन

प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक 14 वर्षीय किशोरी को 3 साल तक बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251009-WA0031

दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज करती पुलिस। Photograph: (संगठन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक 14 वर्षीय किशोरी को 3 साल तक बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। किसी तरह किशोरी आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने गांव पहुंची और जब उसने पूरी आपबीती सुनाई, तो गांव में तनाव फैल गया।

होटल में काम दिलवाने के बहाने लेकर गया था आरोपित 

जानकारी के अनुसार, घूरपुर क्षेत्र के करमा गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी और उसके 13 वर्षीय भाई के माता-पिता की मौत करीब 3 वर्ष पूर्व हो गई थी। इसी बीच उभारी गांव निवासी मोहम्मद आलम पुत्र जमील अहमद दोनों अनाथ बच्चों को होटल में काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। कुछ दिन तक काम कराने के बाद आलम किशोरी को अपने घर ले आया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।

 दोस्तो से भी करवाया दुष्कर्म 

आरोप है कि इसके बाद आलम के साथ उसके साथी आतिफ पुत्र कमाल अहमद निवासी चक घनश्यामदास, मुमताज आलम निवासी उभारी और 5 अन्य अज्ञात लोगों ने भी किशोरी से दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने किशोरी का आधार कार्ड फर्जी तरीके से बदलवाकर उसका नाम 'आलिया' दर्ज कराया और जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया।

विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने किया विरोध 

मंगलवार की रात मौका मिलते ही किशोरी किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने गांव पहुंची। वहां उसने ग्रामीणों को पूरी घटना बताई। मामला फैलने के बाद विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण घूरपुर थाने पहुंचे और तीन नामजद तथा पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के यमुनापार जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त मिश्र, मंत्री रवि तिवारी, संयोजक शुभम पांडेय, सह मंत्री मनोज सिंह और मनीष सहित अन्य पदाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान भी थाने पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

नाबालिग भाई को कर दिया गायब 

किशोरी का 13 वर्षीय छोटा भाई संदीप अब तक लापता है। माता-पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे बेसहारा थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उन्हें अपने साथ ले लिया था। ग्रामीणों को संदेह है कि आरोपियों ने किशोरी के भाई के साथ भी कोई अनहोनी की होगी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द

यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment