Advertisment

Crime News: नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया में ईंट लदा ट्रैक्टर नहर में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत

प्रयागराज में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अरई नहर मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त डिघरी पुलिया अचानक टूट जाने से ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर नहर में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार (30 वर्ष) की स्टीयरिंग में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251113-WA0037

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़, जेसीबी से निकाला जा रहा ट्रैक्टर। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के मन्दर डिघरी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अरई नहर मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त डिघरी पुलिया अचानक टूट जाने से ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर नहर में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार (30 वर्ष) की स्टीयरिंग में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई।

जेसीबी की मदद से चालक का शव निकला 

जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार निवासी शाहीपुर (थाना हंडिया) स्थित प्रकाश ईंट उद्योग में ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार की सुबह वह डिघरी गांव में ईंट गिराने जा रहे थे। जैसे ही वह अरई नहर की डिघरी पुलिया पर पहुंचे, पुल अचानक भरभरा कर टूट गया। पुल की कमजोरी के कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली सीधा नहर में जा गिरी, जबकि ट्रैक्टर का इंजन कुछ देर तक हवा में झूलता रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत और जेसीबी मशीन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अधिकारियों की अनदेखी से हुआ हादसा 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय तीन ट्रैक्टर एक साथ जा रहे थे। दो ट्रैक्टर पुल पार कर चुके थे, लेकिन तीसरा ट्रैक्टर जैसे ही पुल पर चढ़ा, पुल टूट गया और हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल की जर्जर हालत के बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। लोगों का कहना है कि यदि समय पर मरम्मत करा दी गई होती, तो यह हादसा टल सकता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और जर्जर पुलों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

यह भी पढ़ें:High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment