/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/cyber-attack-simbolic-image-2025-07-02-06-21-57.jpg)
Photograph: (Google)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन साइबर ठग किसी न किसी का ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस बार साइबर ठगाें ने क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर एक महिला से 2 लाख 65 हजार 380 रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने तत्काल बैंक को सूचना देकर खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद कस्टमर केयर को सूचना देकर मामले की तहरीर साइबर पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
कस्टमर केयर प्रतिनिध बनकर भेजा लिंक
म्योर रोड स्थित अवधपुरी निवासी ऋचा त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास एक्सिस बैंक का नया क्रेडिट कार्ड है। 1 अक्टूबर को पूजा शर्मा नाम की महिला ने खुद को एक्सिस बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए फोन किया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करना है। उस दिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद 3 अक्टूबर को फिर उसी नंबर से फोन आया और कार्ड अपग्रेड की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया। आरोप है कि कॉल करने वाली महिला ने एक लिंक भेजा और बताया कि लिंक खोलकर ओटीपी डालना है, ताकि अपग्रेड प्रक्रिया पूरी हो सके। जैसे ही ऋचा त्रिपाठी ने लिंक पर क्लिक कर ओटीपी डाला, उनके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 65 हजार 380 रुपये कट गए। घटना का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत एक्सिस बैंक कस्टमर केयर पर संपर्क किया, कार्ड को ब्लॉक कराया और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम की ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पीड़िता कस्टरम केयर प्रतिनिधि बनकर कॉल करने वाली महिला का मोबाइल नंबर और वाट्सएप नंबर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल के आधार पर ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।