Advertisment

Prayagraj News: पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

author-image
Abhishak Panday
6798dabaa8fa0-uppsc-exam-calendar-2025-282502870-16x9

फाइल फोटो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। इस बार परीक्षा में हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जाएगी। कक्ष निरीक्षकों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि परीक्षा पूर्ण रूप से व्यवस्थित और निष्पक्ष हो।

जिले में 67 परीक्षा केंद्र, 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी

प्रयागराज में इस परीक्षा में कुल 28,368 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी। इन अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभागार में कराया गया।

2600 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी, 8 अक्टूबर को ब्रीफिंग

परीक्षा में लगभग 2600 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनकी विशेष ब्रीफिंग 8 अक्टूबर को की जाएगी। एडीएम सिटी सत्यम कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

Advertisment

प्रतिबंधित सामग्री पर रोक, समय से पहले पहुंचे अभ्यर्थी

किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री (मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि) केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता से समझौता न हो।

यहभी पढ़ें: Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित

ह भी पढ़ें: Prayagraj News: रैंडम जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जिलाधिकारी ने 17 अधिकारियों से करवाई जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, स्वरूपरानी चिकित्सालय को बनाया जाएगा अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment