/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/img-20251007-wa0040-2025-10-08-09-44-16.jpg)
हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़े युवक ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसकी गाय को जहर देकर मार डाला है। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के मऊआइमा के कटभर परवेजपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गया। युवक ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसकी गाय को जहर देकर मार डाला है, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्से और आक्रोश में आकर उसने यह कदम उठाया। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और गाय के पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की बात कही।
पड़ोसियों पर गाय को जहर देकर मारने का आरोप
जानकारी के अनुसार सराय ख्वाजा गांव निवासी अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल हामिद कटभर परवेजपुर गांव से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसने टावर से ही ग्रामीणों को बताया कि उसकी गाय को पड़ोसी ने जहर देकर मार डाला है। इस संबंध में उसने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने से वह नाराज था। उसने चेतावनी दी कि अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। घटना की जानकारी मिलते ही मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद अब्दुल रहीम को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि युवक का अपने पड़ोसियों से पहले से विवाद चल रहा है और इसी रंजिश में उसने उन पर गाय को जहर देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि अब्दुल रहीम इससे एक माह पूर्व भी इसी तरह टावर पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। बार-बार इस तरह की हरकतों से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।