Advertisment

Crime News: यमुना में डूबने से युवक की मौत, भैंस को बचाने के प्रयास में गई जान

प्रयागराज के यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब भैंस को बचाने के प्रयास में 40 वर्षीय व्यक्ति की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Abhishek Panday
Gomti river

फाइल फोटो।

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब भैंस को बचाने के प्रयास में 40 वर्षीय व्यक्ति की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक राममणि (40) पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव सड़वा, नैनी रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने भैंसों को चराने के लिए निकले थे। घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर भैंसें घास चर रही थीं कि इसी दौरान एक भैंस अचानक यमुना नदी में उतर गई।

नदी के कटान में पैर फिसलने से हादसा

भैंस को बाहर निकालने के लिए राममणि नदी की ओर बढ़े, लेकिन जैसे ही वह नदी के कटान वाले हिस्से पर पहुंचे, उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते वे नदी की तेज धारा में बहने लगे। राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में दो दिनों में दो नीलगाय और एक बकरी को निगला अजगर, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: गैंगरेप- मतांतरण के मुख्य आरोपी शाह आलम के कोहिनूर ढाबे पर Bulldozer Action

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment