/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/img-20251008-wa0026-2025-10-08-14-56-57.jpg)
मृतक ईशु की फाइल फोटो Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धमौर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय का मुख्य गेट गिर जाने से सात वर्षीय बालक की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/img-20251008-wa0022-2025-10-08-14-58-35.jpg)
चार साल पहले लगा था गेट, कुछ महीने में हो गया था जर्जर
जानकारी के अनुसार, धमौर गांव निवासी मनोज पाल का सात वर्षीय पुत्र ईशू बुधवार दोपहर विद्यालय के मुख्य गेट से झूल रहा था। इसी दौरान जर्जर गेट अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे वह उसके नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट की नीचे की कुंडी काफी समय से टूटी हुई थी और गेट ठीक से बंद नहीं होता था। शिक्षक अक्सर विद्यालय का गेट खुला ही छोड़ देते थे। बताया जा रहा है कि चार वर्ष पूर्व विद्यालय की चारदीवारी और गेट का निर्माण कराया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में वह जर्जर हो चुका था।
कक्षा एक में पढ़ता था मासूम
मृतक ईशू सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा एक का छात्र था। उसके पिता मनोज पाल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में एयरफोर्स विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से बंद हुआ रनवे, नागरिक उड़ानें रद्द
यह भी पढ़ें: High Court News: घरेलू झगड़े, में मर क्यों नहीं जाते, कहने से खुदकुशी के लिए उकसाने का अपराध नहीं बनता-हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: मेला देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत