Advertisment

Crime News: अनियंत्रित ट्रक ने मां और 14 माह की मसूम को कुचला, मौके पर मौत, पति भी हुआ घायल

प्रयागराज के कोखराज-हंडिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और उसकी 14 माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251104-WA0026

हादसे की जानकारी देता घायल पति, मौके पर जुटी लोगों की भीड़। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के कोखराज-हंडिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और उसकी 14 माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक झूसी थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी मनीष कुमार यादव अपनी पत्नी मोनी यादव (27 वर्ष) और 14 माह की पुत्री ईरा यादव के साथ बाइक से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए वल्दी का पूरा की ओर जा रहे थे। जब वे बगई गांव के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

IMG-20251104-WA0027
मृतक मोनी यादव और मासूम ईरा की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

मां और मासूम की मौके पर मौत

बताया जाता है कि टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मोनी यादव और उनकी मासूम पुत्री ईरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और सहसों पुलिस चौकी को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मनीष को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका मोनी यादव और मासूम ईरा के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: High Court News: डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने का शासनादेश बहाल

यह भी पढ़ें: High Court News: संदिग्ध लेन-देन पर बैंक खाता फ्रीज करा सकती है पुलिसः हाई कोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: तहसील दिवस के निस्तारणों की डीएम ने कराई रेंडम जांच , 5 कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही 9 को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment