/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/img-20251103-wa0032-2025-11-04-00-08-31.jpg)
तहसील दिवस के निस्तारणों की डीएम ने कराई रेंडम जांच , 5 कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही 9 को मिली Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी प्रयागराज ने सोमवार को तहसील मेजा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विगत तहसील दिवस में निस्तारित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निस्तारण की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से 50 मामलों का रैण्डम आधार पर परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया। परीक्षण के दौरान यह सामने आया कि 14 प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ। इन मामलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा सतही और अपूर्ण निस्तारण की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन 5 के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि विभा लेखपाल मेजा, आदिति श्याम राजस्व लेखपाल मेजा, माधव प्रसाद त्रिपाठी निरीक्षक, थाना माण्डा, राकेश कुमार लेखपाल, तहसील मेजा और अमरनाथ लेखपाल तहसील मेजा द्वारा बिना विधिवत निस्तारण किए केवल औपचारिक आख्या प्रस्तुत की गई थी। इन पांचों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इन 9 को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
इसी प्रकार धनंजय यादव ग्राम विकास अधिकारी उरूवा, सुजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी उरूवा, संदीप कुमार मिश्र लेखपाल, मेजा, कैलाश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी, मेजा, सुमित त्रिपाठी उपनिरीक्षक, थाना मेजा कमिश्नरी प्रयागराज, सुधा पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी, उरूवा, कमलेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, विमल शुक्ला लेखपाल मेजा एवं रमाकांत तिवारी पूर्ति निरीक्षक द्वारा असंतोषजनक और अपूर्ण आख्या प्रस्तुत की गई। इन 9 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों को सख्त चेतावानी
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में समाधान दिवस के प्रकरणों का निस्तारण सतही रूप से या औपचारिकता के तौर पर किया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस जनता की शिकायतों के प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का माध्यम है, इसे मात्र औपचारिकता के रूप में न लिया जाए।
यह भी पढ़ें: Crime News: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर कक्षा 9 की छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
यह भी पढ़ें: Crime News: निर्माणाधीन मकान में मिला मजदूर का शव, मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
यह भी पढ़ें: Crime News: पड़ोसियों के हमले में घायल दारोगा के बेटे की अस्पताल में मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us