/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/cattle-smuggling-patna-news-2023-12-e62f241499770246f88dc9dad8a6b698-1-2025-09-15-02-08-27.jpg)
प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद भी पशु तस्करों पर पूरी तरह लगाम लगती नहीं दिखाई पड़ रही है। प्रदेश में आए दिन पशु तस्कर आए दिन तस्करी के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हे। शनिवार देर रात प्रयागराज की फूलपुर पुलिस ने भी पशुओं से भरा ट्रक पीछा कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने दो हरियाणा गुरुग्राम और इटावा निवासी दो पशु तस्कराें को धर दबोचा और ट्रक से 10 पशु बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जौनपुर से पशु खरीदकर गुरुग्राम जा रहे थे
फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पशुओं से भरा एक ट्रक सांवडीह नहर पुलिया से होता हुअए गुरुग्राम हरियाणा की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नहर पुलिया के पास ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान देर रात एक संदिग्ध ट्रक पुलिस को आता दिखाई पड़ा। पुलिस को देख ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाश ली तो उसमें 8 भैंस समेत 10 पशु पुलिस ने बरामद किए। पकड़े गए तस्करों में ट्रक चालक ने अपना नाम अमित कुमर निवासी गुरुग्राम हरियाणा और पशु तस्कर निवासी इटावा बताया। पुलिस की पूछताछ में कमलेश ने खुद को पशु व्यापारी बताया और कहा कि वह जौनपुर से पशु खरीदकर लाया है। पुलिस ने जब उससे पशुओं के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। वहीं ट्रक चालक के पास वाहन के कागजात भी नहीं मिले। जिसके पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं पुलिस ने बरामद पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें:जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा
यह भी पढ़ें: शादी के नाम पर होटल मिलने बुलाया फिर लाखों के जेवर उतरवा कर फरार