Advertisment

Crime News: शादी के नाम पर होटल मिलने बुलाया फिर लाखों के जेवर उतरवा कर फरार

शादी डॉट कॉम पर एक युवक ने खुद को बड़े अधिकारी का बेटा बताकर परिवार का विश्वास जीता। उसके बाद लड़के परिजनों को मिलने के लिए सिविल लाइंस स्थित एक होटल में बुलाया। जहां शातिर युवक ने लड़की व उसके परिजनों को झांसा देकर लाखों की ज्वैरी लेकर फरार हो गया

author-image
Abhishak Panday
orig_orig02112020-images12100515616544859441718141295_1726001761

फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।ऑनलाइन शादी कराने वाले प्लेटफॉर्म शादी डॉट कॉम पर एक युवक ने खुद को बड़े अधिकारी का बेटा बताकर परिवार का विश्वास जीता। उसके बाद लड़के परिजनों को मिलने के लिए सिविल लाइंस स्थित एक होटल में बुलाया। जहां शातिर युवक ने लड़की व उसके परिजनों को झांसा देकर लाखों की ज्वैरी लेकर फरार हो गया और बदले में उन्हें नकली ज्वैलरी दे गया। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शातिर ने अपने परिजनों से मिलने के बहाने बुलाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के भीतर गांव निवासी मो. रिजवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन की आईडी शादी डॉट कॉम पर वेरिफाई थी। करीब एक माह पूर्व अयान खान नामक युवक ने रिश्ते का प्रस्ताव भेजा। खुद को स्वर्गीय एम.आई. खान (पूर्व असिस्टेंट जॉइंट डायरेक्टर, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया) का बेटा बताकर उसने रिजवान और उनके परिवार से लगातार संपर्क कर शादी के बारे में बातचीत करता रहा। दोनों पक्षों में बातचीत बढ़ने के बाद शातिर अयान ने प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एलचिको होटल में दोनों परिवारों को मिलाने और रिश्ता तय करने के लिए बुलाया। उसने कहा कि उसकी मां और बहन मिलने आ रही है। पीड़ित ने बताया तय तारीख पर रिजवान अपनी मां और बहन के साथ होटल पहुंचे। जहां आरोपी अयान खान उन्हें अकेले मिला।

नकली ज्वैलरी गिफ्ट कर असली रख ली

पीड़ित ने बताया कि होटल में काफी देर इंतजार करने के बाद जब उसने शातिर अयान से उसकी मां और बहन के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो अभी कार से आ रहे हैं। इसी बातचीत के दाैरान अयान ने रिजवान की बहन से कि उसने काफी पुरानी ज्वैलरी पहनी है। उसने बहाने से सोने की चैन, एक अंगूली कान की बूंदे उतरवा ली और उसकी जगह गिफ्ट में नकली ज्वैलरी देते हुए झांसा देकर असली ज्वैलरी अपने पास रख ली। कुछ देर बाद शातिर अयान ने रिजवान से कहा कि उसकी मां और बहन आग गए हैं। शायद उनकी कार होटल से आगे निकल गई है वह उन्हें लेकर आता है। आरोप है कि उसके बाद वह लाखों की ज्वैलरी के साथ फरार हो गया। जब रिजवान ने उसका फोन मिलाया तो उसका मोबाइल बंद गया। जिसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:भाजपा विधायक के करीबी समेत चार पर लूट का मुकदमा

यह भी पढ़ें:प्रयागराज एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक, नई उड़ानों से बढ़ेगा शहर का हवाई नेटवर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें:जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment