Advertisment

Crime News: भाजपा विधायक के करीबी समेत चार पर लूट का मुकदमा

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रोजेक्ट मैनेजर पर हमला कर बदमाशों ने लाखों रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट की कार्यदायी कंपनी प्रीति बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेन्द्र कुमार के साथ घटी

author-image
Abhishak Panday
396864-loot-crime-1

(फाइल फोटो) भाजपा विधायक के करीबी गुर्गे बच्चा पासी के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रोजेक्ट मैनेजर पर हमला कर बदमाशों ने लाखों रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट की कार्यदायी कंपनी प्रीति बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेन्द्र कुमार के साथ घटी। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक भाजपा विधायक के करीबी बच्चा पासी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

फोन पर दी धमकी फिर किया हमला

बुलंदशहर जिले के भड़कऊ निवासी सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह वह निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। इन दिनों उनकी कंपनी का काम धूमनगंज थाना क्षेत्र में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की दोपहर करीब 2:16 बजे पप्पू केसरीवानी नाम के युवक ने फोन कर उनकी अनिल केसरीवानी से बातचीत कराई। इस दौरान अनिल ने उन्हें धमकी दी कि नाली का काम सही न कराने पर एक घंटे में जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि करीब 45 मिनट बाद 3 बजे के आसपास तीन युवक मोटरसाइकिल से सतेन्द्र के दफ्तर गति चौराहा के पास पहुंचे। वहां उनके साथ नवनी महरोत्रा और अरुण पांडेय को देखकर हमलावरों ने सतेन्द्र से उनकी पहचान पूछी और फिर गाली देते हुए डंडों से जमकर पीटा। जिसमें वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

3.20 लाख नगदी और मोबाइल भी ले गए

सतेन्द्र ने आरोप लगाया कि बदमाश उनके कार्यालय की अलमारी में रखे 3 लाख 20 हजार रुपये नगदी और उनके साथियों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बच्चा पासी नामक व्यक्ति पर भी घटना में संलिप्त होने का शक जताया है। पीड़ित ने घटना की जानकारी धूमनगंज पुलिस को दी तो हड़कंप मचा गया। बताया जाता है कि बच्चा पासी भाजपा विधयक का गुर्गा है। फिलहाल पुलिस ने घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक, नई उड़ानों से बढ़ेगा शहर का हवाई नेटवर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें:जेंडर बदलने की कोशिश में आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र ने काट लिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें:वेज डिब्बे में परोसा नॉनवेज पिज्जा, डोमिनोज आउटलेट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment