Advertisment

Crime News: नीट टेस्ट में कम नंबर आने से परेशान छात्र ने हाथ पैर की नसें काटी फिल फंदा लगाकर किया सुसाइड

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चाका ददरी गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां नीट (NEET) की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लगातार टेस्ट में कम अंक आने से डिप्रेशन में था।

author-image
Abhishek Panday
suicide

नीट टेस्ट में कम नंबर आने से परेशान छात्र ने हाथ पैर की नसें काटी फिल फंदा लगाकर किया सुसाइड फाइल फोटो।

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चाका ददरी गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां नीट (NEET) की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लगातार टेस्ट में कम अंक आने से डिप्रेशन में था। रविवार को हुए साप्ताहिक टेस्ट में फेल होने के बाद उसने पहले अपने हाथ-पैर की नसें काटीं और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से लटककर जान दे दी। मृतक की पहचान हर्षित (17) पुत्र अर्जुन के रूप में हुई है। हर्षित 12वीं का छात्र था और डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था। उसके पिता अर्जुन भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं और वर्तमान में एक निजी आईटीआई संस्थान में पढ़ाते हैं। परिवार में मां किरण और छोटी बहन सेजल हैं।

घर पर अकेला था हर्षित

रविवार शाम को माता-पिता बाजार गए हुए थे, हर्षित घर पर अकेला था। इसी दौरान नीट के टेस्ट में नंबर लगातार कम आने से परेशान हर्षित ने कमरे को अंदर से बंद किया फिर सब्जी काटने वाले चाकू से हाथ और पैर की नसें काट डाली। इसके बाद भी वह नहीं रुका और उसने पंखे के सहारे फंदा बनाकर लटक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पिता ने तोड़ा दरवाजा तो निकल पड़ी चीख

जब माता-पिता बाजार से लौटे तो बेटे को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पिता अर्जुन ने दरवाजा पीटना शुरू किया। कोई आहट न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि हर्षित फंदे से लटका हुआ था। बेटे की लाश देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग भी पहुंच गए। परिजन उसे तुरंत स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया।

सुबह दी गई पुलिस को सूचना

मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एकलौते बेटे की मौत परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पूरा मुहल्ला शोक में डूब गया। परिजनों ने रातभर शव घर पर ही रखा और सुबह होने का इंतजार करते रहे। सोमवार सुबह उन्होंने नैनी थाने को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम और चौकी प्रभारी बलिराम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। छात्र डिप्रेशन में था, आगे की जांच की जा रही है।

Advertisment

टेस्ट में फेल होने से टूटा हर्षित का मनोबल

परिवारजनों ने बताया कि हर्षित कुछ दिनों से उदास रहता था। नीट की तैयारी के तहत होने वाले साप्ताहिक टेस्ट में उसके नंबर लगातार कम आ रहे थे। रविवार को हुए टेस्ट में फेल होने के बाद वह और ज्यादा परेशान हो गया था। संभवतः इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित

यह भी पढ़ें: Crime News: निर्माणाधीन मकान में मिला मजदूर का शव, मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर कक्षा 9 की छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment