/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/23-2025-09-20-03-30-50.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। यमुनापार क्षेत्र के लालापुर थाना अंतर्गत मदनपुर बघला गांव में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। शंकरगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य सावित्री देवी के बेटे की पानी भरे खदान में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया तो दूसरी तरफ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पहाड़ी पर शौंच के लिए निकला था
मदनपुर बघला गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता रामनेवाज भारतीय की पत्नी सावित्री देवी शंकरगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार शाम उनका लगभग 25 वर्षीय बेटा सुधीर भारतीय उर्फ रम्भा गांव के बाहर पहाड़ी की ओर शौच के लिए गया था। इसी दौरान पानी भरे गहरे खदान के पास उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिरकर डूब गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। रात में तलाश के दौरान सुधीर पानी में उतराता हुआ मिला। शोर मचने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए और उसे खदान से बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में उसे शंकरगढ़ के एक नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुधीर 3 भाइयों और दो बहनों में 2 नंबर पर था। बेटे की असामयिक मौत से मां सावित्री देवी और पिता रामनेवाज सहित पूरा परिवार बदहवास है। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचते रहे।
यह भी पढ़ें: संभल जाता मस्जिद के सदर जफर अली को राहत
ये भी पढ़ें: मुक्त कराए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र व मुआवजा न देने पर जवाब तलब
यह भी पढ़ें: उमर अंसारी की जमानत मंजूर