Advertisment

High Court News: मुक्त कराए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र व मुआवजा न देने पर जवाब तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र और मुआवजा न देने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार, डीएम बागपत , मानवाधिकार आयोग को और भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

author-image
Abhishek Panday
allahabad high court

फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र और मुआवजा न देने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार, डीएम बागपत , मानवाधिकार आयोग को और भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल गोराना व 22 अन्य बंधुआ मजदूरों की याचिका पर उनके अधिवक्ता चार्ली प्रकाश को सुनकर दिया है।

डीएम ने कराया था मजदूरों को मुक्त 

याचिका के अनुसार बागपत के शेरपुर लुहारी गांव में 23 मजदूरों को पत्नी-बच्चों सहित बिना कोई मजदूरी दिए बंधुआ बनाकर रखा गया था। उनसे हाड़ तोड़ मेहनत कराई जाती थी और खाना भी पर्याप्त नहीं मिलता था। याचिका में यह भी कहा गया है कि सभी को काफी मारापीटा भी गया और सामान भी छीन लिया गया। महीनों बाद किसी प्रकार डीएम तक यह सूचना पहुंची तो निर्मल गोराना के हस्तक्षेप से वे सब मुक्त कराए गए। लेकिन बंधुआ कानून के तहत उन्हें काम का वेतन दिया नहीं गया और न ही रिलीज सर्टिफिकेट मिला, जिससे उनका पुनर्वास हो सके। मामले पर अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने याचिका को पांच सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: उमर अंसारी की जमानत मंजूर

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ई रिक्शा के लिए कलर कोडिंग व रूट निर्धारण के निर्देश

यह भी पढ़ें: पूर्व आईजी डीके पांडा दूसरी बार साइबर ठगी के शिकार, खाते से उड़ाए गए 4.32 लाख

Advertisment
uttar pradesh ki news Prayagraj News
Advertisment
Advertisment