/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/img-20250928-wa0027-2025-09-28-20-06-31.jpg)
आई लव मुहम्मद के विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित ड्राइवर इमरान खान का फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी सूरवाल चंदेल गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर इमरान खान का मुख्यमंत्री को गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में आरोपी लगातार अभद्र टिप्पणी और गालियां देता दिखाई दे रहा है। उसने यह वीडियो ट्रक चलाते समय ड्राइविंग सीट पर ही रिकॉर्ड किया और अपनी फेसबुक प्रोफाइल व स्टेटस पर पोस्ट कर दिया।
बरेली में समुदाय विशेष पर लाठीचार्ज और कार्रवाई से था नाराज
बताया जा रहा है कि इमरान ने यह वीडियो बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस के दौरान हुए उपद्रव और उसके बाद की गई पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर बनाया। इस दौरान वह नशे की हालत में भी दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसकी रिकॉर्डिंग कर पुलिस अधिकारियों को भेजना शुरू कर दिया। पुलिस हरकत में आई और शंकरगढ़ थाने की टीम इमरान के घर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके परिवारजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। इमरान खान स्व. शफीक अहमद का बेटा है। परिवार भैंस और गायों का व्यापार करता है। उसके छह भाई हैं, जिनमें इलियास अहमद, मंसूर अहमद और अबरार अहमद आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। एसीपी बारा कुंजलता ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक काली स्वांग, हजारों की भीड़ के बीच पिस्टल से सर्राफ ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर रद
यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया